UP: सावधान! सोशल मीडिया पर भूल से भी न करें ऐसे पोस्ट...ये हरकत करा सकती है जेल
सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करें। एक गलत पोस्ट आपको मुसीबत में डाल सकती है और केस दर्ज हो सकता है। पोस्ट बाद में डिलीट ही क्यों न कर दी जाए। पुलिस संबंधित आईडी का पता कर कार्रवाई कर सकती है। जेल भी जाना पड़ सकता है। यह बात शुक्रवार को एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने कहीं। वो अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कमला नगर के कर्मयोगी एन्क्लेव स्थित सेंट एंड्रूज स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में शिक्षक की तरह विद्यार्थियों को कानून का पाठ पढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:12 IST
UP: सावधान! सोशल मीडिया पर भूल से भी न करें ऐसे पोस्ट...ये हरकत करा सकती है जेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #SocialMedia #ViralVideo #FakeVideo #Police #Acp #सोशलमीडिया #वायरलवीडियो #फर्जीवीडियो #पुलिस #एसीपी #SubahSamachar