Agra: पाठ्यक्रम से अलग किताबें, स्टेशनरी न बेचें...डीएम ने कहा- मनमानी कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई
मिशनरी और निजी स्कूल की किताबें बेचने वाले दुकानदारों को जीएसटी नंबर के साथ बिल देना होगा। पाठ्यक्रम से अलग गैरजरूरी किताबें और स्टेशनरी नहीं बेची जाएगी। किताबों की मनमानी कीमत दुकानदार नहीं वसूल सकेंगे। ऐसा किया तो कार्रवाई होगी। ज्योमेट्री बॉक्स, ए-4 साइज सिंगल लाइन कॉपी समेत अन्य सामान लेने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। अभिभावक किसी भी दुकान से और खुले बाजार से किताबें और स्टेशनरी लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:48 IST
Agra: पाठ्यक्रम से अलग किताबें, स्टेशनरी न बेचें...डीएम ने कहा- मनमानी कीमत वसूलने पर होगी कार्रवाई #CityStates #Agra #DmAgra #AgraDm #NewCourseOfSchools #SchoolCourse #Books #Inflation #SchoolFees #AgraNews #डीएमआगरा #आगराडीएम #SubahSamachar