Tech Tips: एक्सटेंशन बोर्ड में भूलकर भी न लगाएं ये 5 डिवाइस! हो सकता है बड़ा हादसा, जानिए क्यों?

एक्सटेंशन बोर्ड को आमतौर पर कम बिजली खपत वाले उपकरणों (जैसे मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, या छोटे लैंप) को पावर देने के लिए डिजाइन किया जाता है। ये बोर्ड एक सीमित मात्रा में करंट (एम्प्स) को ही संभाल सकते हैं। जब हम इन बोर्ड्स पर ज़्यादा बिजली खींचने वाले उपकरण लगाते हैं, तो यह ओवरलोड हो जाते हैं। ओवरलोडिंग से बोर्ड की वायरिंग ज्यादा गर्म हो जाती है, जिससे तारों के पिघलने और शॉर्ट सर्किट होकर आग लगने का गंभीर खतरा पैदा हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपकरणों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें एक्सटेंशन बोर्ड में नहीं नहीं लगाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tech Tips: एक्सटेंशन बोर्ड में भूलकर भी न लगाएं ये 5 डिवाइस! हो सकता है बड़ा हादसा, जानिए क्यों? #TechTipsInHindi #National #TechTipsAndTricks #ExtensionBoard #Electricity #SubahSamachar