Accident: बुलंदशहर सड़क हादसे में मेरठ के डॉक्टर आशुतोष पूनिया की मौत, चार साल पहले हुई थी शादी

बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में गांव डालमपुर निवासी डॉक्टर आशुतोष पूनिया (35) की मौत की सूचना जब देर रात उनके घर पहुंची, तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। चार साल पहले हुई थी शादी मृतक डॉक्टर आशुतोष पूनिया की शादी चार वर्ष पूर्व श्रद्धा पुरी कंकरखेड़ा, मेरठ निवासी डॉक्टर शालिनी के साथ हुई थी। दोनों ही बीएएमएस डॉक्टर थे। आशुतोष वर्तमान में द्रोण हॉस्पिटल में बीएमएस डॉक्टर के रूप में तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी डॉक्टर शालिनी कई वर्षों से महावीर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं और हाल ही में द्रोण कॉलेज में ज्वाइन किया था। दंपती की कोई संतान नहीं थी। यह भी पढ़ें:UP:एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से मातम, भाई का फोन न उठने पर घर पहुंची बहन, अंदर का मंजर देख उड़े होश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident: बुलंदशहर सड़क हादसे में मेरठ के डॉक्टर आशुतोष पूनिया की मौत, चार साल पहले हुई थी शादी #CityStates #Meerut #RohtaNews #BulandshahrRoadAccident #DrAshutoshPooniaDeath #रोहटाखबर #बुलंदशहरसड़कहादसा #डॉक्टरआशुतोषपूनिया #डालमपुरगांव #बीएएमएसडॉक्टर #SubahSamachar