UP: वाराणसी में हकीम बना हैवान...सात साल की मासूम संग की दरिंदगी, पीड़िता ने दीदी को बताई आपबीती; आरोपी अरेस्ट
Varanasi Crime News: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ स्थित एक इलाके में रहने वाली सात साल की मासूम के साथ एक कथित हकीम के द्वारा दरिंदगी करने का मामला बुधवार शाम प्रकाश में आया। मासूम बच्ची के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने 65 वर्षीय दरिंदे हकीम को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी हकीम के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बच्ची के मेडिकल मुयाना के आधार पर विवेचना कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। कोतवाली के एक इलाके में रहने वाली मासूम की मां का निधन हो चुका है। पिता और चार भाई बहनों के साथ वह रहती है। पीड़िता की बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन घर में सोई थी। बुधवार भोर में कटेहर इलाके में रहने वाला 65 वर्षीय महमूद अली वहां पहुंचा और बच्ची को उठा कर अपने साथ घर ले गया। जहां पर महमूद ने अपना मुंह काला किया, बच्ची किसी प्रकार वहां से भाग कर घर आई और अपने परिजनों को आपबीती बताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:01 IST
UP: वाराणसी में हकीम बना हैवान...सात साल की मासूम संग की दरिंदगी, पीड़िता ने दीदी को बताई आपबीती; आरोपी अरेस्ट #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
