Delhi: पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर आई सी वर्मा को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार

सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर प्रोफेसर आईसी वर्मा को पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। वें अस्पताल के मेडिकल जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स संस्थान में एडवाइजर का तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। इस साल प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने गए सूची में वे दिल्ली के इकलौते डॉक्टर हैं। डॉ. वर्मा जेनेटिक मेडिसिन के एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं और कई वर्षों से सर गंगा राम अस्पताल में काम कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर आई सी वर्मा को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार #CityStates #DelhiNcr #PadmaAwards2023 #PadmaShri #पद्मश्रीपुरस्कार #डॉक्टरआईसीवर्मा #IshwarChanderVerma #Lci1 #SubahSamachar