ये मौत या मर्डर?: पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ी पट्टी, संक्रमण से महिला की मौत

पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर के द्वारा दो महीने पहले पेट में पट्टी छोड़ने के बाद महिला के शरीर में फैले संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंच गई। देर रात तक परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं, सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल ने नोडल अधिकारी डॉ शरद कुमार से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। अमरोहा नगर के मोहल्ला इमलीवाला में महेंद्र सैनी की पत्नी राधा का करीब दो महीने पहले शहर के एक निजी अस्पताल में पित्त की थैली का ऑपरेशन कराया था। इसके बाद डॉक्टर ने राधा को डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन राधा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। लिहाजा परिजन राधा को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर तरह-तरह की बीमारी बताते हुए इलाज करते रहे। बीमारी का पता किए बिना महंगे-महंगे इंजेक्शन लगाए गए। बावजूद इसके राधा की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। परिचितों के कहने पर महेंद्र सैनी पत्नी राधा को लेकर बुधवार को बिजनौर जनपद के नूरपुर में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये मौत या मर्डर?: पित्त की थैली के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेट में छोड़ी पट्टी, संक्रमण से महिला की मौत #CityStates #Amroha #Moradabad #UpNews #CrimeNews #UpHealthMinister #UpHealthSystem #Lci1 #SubahSamachar