Nainital News: डॉक्टर अस्पताल से नदारद, आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
नैनीताल। नैनीताल के गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ की अनुपस्थिति का मामला सामने आया है। साथ ही सीएमएस की ओर से उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। इस संबंध में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं को जांच के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं आयुक्त रावत को जानकारी मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। डॉक्टर 10 दिन में एक बार अस्पताल आकर उपस्थिति पंजिका में एक साथ 10 दिन के हस्ताक्षर कर देते हैं। कुमाऊं आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कैंची धाम से मामले की जांच कराई। जांच में सामने आया कि डाॅ. जगदीप की ओर से रजिस्टर में हस्ताक्षर किए गए हैं लेकिन वह एक सप्ताह से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। इस पर आयुक्त रावत ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो डाॅक्टर कहीं नहीं दिखे। इस संबंध में सीएमओ नैनीताल से पूछा गया तो उन्होंने सीएमएस डॉ. सतीश की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं देने की बात कही। बुधवार को मामला प्रकाश में आने पर उनको जानकारी मिली है। कुमाऊं आयुक्त ने सीएमओ नैनीताल को मामले की जानकारी न होने, डॉ. जगदीप सिंह की अनुपस्थिति के संबंध में सीएमएस की ओर से उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना न दिए जाने के संबंध में निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मंडल को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:48 IST
Nainital News: डॉक्टर अस्पताल से नदारद, आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश #DoctorMissingFromHospital #CommissionerOrderedInvestigation #SubahSamachar