चिकित्सक हत्याकांड: आरोपी दीपक के घर पर फरारी का नोटिस चस्पा, पुलिस ने मुनादी कराई, NBW जारी

सुल्तानपुर के बहुचर्चित डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है। एडीजे प्रथम की अदालत ने लगातार गैरहाजिर चल रहे आरोपी दीपक सिंह को फरार घोषित करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दीपक सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है। मामले में दीपक सिंह के जमानतदारों को भी नोटिस जारी कर 10 अक्तूबर को तलब किया है। आरोपी के लगातार गैरहाजिर रहने से मुकदमे की कार्यवाही बाधित हो रही थी।मामला 23 सितंबर 2023 का है, जब कोतवाली नगर के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी निशा तिवारी ने अपने पति घनश्याम तिवारी की हत्या के आरोप में स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के चाचा जगदीश नारायण सिंह, चचेरे भाई विजय नारायण सिंह, अजय नारायण सिंह और धनपतगंज थाने के मायंग निवासी दीपक सिंह को आरोपी बनाया गया था। दीपक सिंह ने अजय नारायण सिंह के साथ पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण किया था। मामले के आरोपी जगदीश नारायण सिंह की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी, जबकि विजय नारायण सिंह की जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हत्या कर दी गई। शेष दो आरोपियों के खिलाफ एडीजे प्रथम की अदालत में विचारण चल रहा है। अदालत में आरोपियों के बयान दर्ज करने की कार्यवाही निर्धारित की गई थी, लेकिन दीपक सिंह के लगातार गैरहाजिर रहने के कारण अदालत ने उन पर यह कड़ा रुख अपनाया है। धनपतगंज के एसओ प्रवीण यादव ने पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंचकर मुनादी कराई और नोटिस चस्पा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिकित्सक हत्याकांड: आरोपी दीपक के घर पर फरारी का नोटिस चस्पा, पुलिस ने मुनादी कराई, NBW जारी #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #DoctorMurderCase #SubahSamachar