UP: इलाज कर रही डॉक्टर को ही आ गया हार्ट अटैक, ओपीडी में मुस्कान के सीने में उठा दर्द
यूपी के गाजियाबाद स्थित एमएमजी अस्पताल में फिजिशियन कक्ष में मरीजों का इलाज कर रही प्रशिक्षु डॉ. मुस्कान को हृदयाघात हो गया। उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का नेहरू नगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार है। अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संतराम वर्मा ने बताया कि इंटर्न के परिजनों से बात हुई है। अस्पताल में उनकी हालत खतरे से बाहर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:55 IST
UP: इलाज कर रही डॉक्टर को ही आ गया हार्ट अटैक, ओपीडी में मुस्कान के सीने में उठा दर्द #CityStates #Ghaziabad #HeartAttack #SubahSamachar