डॉ. विनोद हत्याकांड: वर्षों की दोस्ती...चलती कार में दोस्त ने इसलिए कर दिया कत्ल; चालक की हिम्मत से खुली कहानी
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना से करीब दस दिन से लापता चल रहे शहर के मशहूर डॉक्टर विनोद गोयल हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि डॉक्टर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके परम मित्र दीपक राजस्थानी ने अपने फैक्टरी कर्मचारी अशोक के साथ मिलकर की थी। हत्या का कारण दोनों दोस्तों के बीच पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को हरिद्वार में बहती गंगा नदी में फेंक दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब घटना के दौरान उनके साथ गए कार चालक मुस्तकीम को शक हुआ और उसने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:20 IST
डॉ. विनोद हत्याकांड: वर्षों की दोस्ती...चलती कार में दोस्त ने इसलिए कर दिया कत्ल; चालक की हिम्मत से खुली कहानी #CityStates #Nuh #Haryana #DrVinodGoyalMurder #SubahSamachar