Agra: अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बायोमैट्रिक से होगी चिकित्सक की पहचान, जिलाधिकारी ने इसलिए दिए ये निर्देश

आगरा में एक से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्र चला रहे रेडियोलॉजिस्ट को अब शिफ्ट का ब्योरा देना होगा। केंद्र पर उनकी पहचान के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगेंगी। एक से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने वाले चिकित्सकों पर शिकंजा कसने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति में यह निर्णय हुआ है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिंग परीक्षण करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए। शहर एक-एक चिकित्सक के नाम कई अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं। डीएम नए रेडियॉलाजिस्ट से शिफ्ट के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही सभी अस्पतालों की जियो टैगिंग कराने, बेसमेंट में संचालित अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि 194 अस्पतालों का निरीक्षण किए। दो अस्पताल सील किए हैं। तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिंग परीक्षण की जांच के लिए गोपनीय टीमें बनाई हैं। बैठक में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें -UP Board 2025:उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन शुरूकॉपियों में जवाब के साथ निकल रहे नोट, लगाई जा रही ये गुहार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बायोमैट्रिक से होगी चिकित्सक की पहचान, जिलाधिकारी ने इसलिए दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #DistrictMagistrate #DmAgra #AgraNews #SexDeterminationTest #UpNews #जिलाधिकारी #डीएमआगरा #आगरान्यूज #लिंगपरीक्षण #यूपीन्यूज #SubahSamachar