Rohtak News: जियो फेंसिंग के विरोध में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
माई सिटी रिपोर्टर रोहतक। एचसीएमएस (हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज) एसोसिएशन, नर्सिंग, एमपीएचडब्ल्यू व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वीरवार को जियो फेंसिंग जरिए हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन दिया। सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर दिन भर कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। शाम को राज्यपाल व सरकार के नाम सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपा। इसमें जियो फेंसिंग हाजिरी का आदेश वापस लेने की अपील की गई। तालमेल कमेटी ने कहा कि जियो फेंसिंग के विरोध में यह सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है। अब भी सरकार जियो फेंसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश निरस्त नहीं करती है तो 7 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में निर्णायक आंदोलन का एलान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन करते हुए 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपा था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तालमेल कमेटी के पदाधिकारियों को भरोसा दिया था कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसके बावजूद कुछ अधिकारी लगातार जियो फेंसिंग संबंधी आदेश वापस लेने के बजाय सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियों में टकराव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश समेत तमाम सुविधाओं को रोक कर गैर कानूनी ढंग से प्रताड़ित करने का भी विराेध किया जा रहा है। प्रदर्शन को राज्य तालमेल कमेटी के सदस्य राममेहर वर्मा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जगपाल सांगवान, पुरानी पेंशन बहाली समिति से संजय सिंहमार का भी समर्थन मिला। इस मौके पर एचसीएमएस एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत सिंह राठी, सचिव डॉ. रोहित कपूर, डॉ. कर्मजीत मलिक, डॉ. परितेव सिंह, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला प्रधान विनोद हुड्डा, सचिव संदीप गोस्वामी, जोगिंद्र, नरेंद्र राठी, राजेश, नवीन रोहिल्ला, सुपरवाइजर संघ से जिला प्रधान वीरपाल नरवाल, सचिव सतीश कुमार, नरेंद्र नारा, बसंत, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन से राजेश चितकारा, राजेश, शिवम, एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर के जिला प्रधान अशोक हुड्डा समेत अनेक लोग माैजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:07 IST
Rohtak News: जियो फेंसिंग के विरोध में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन #DoctorsAndHealthWorkersProtestedAgainstGeo-fencing #SubahSamachar