Farrukhabad News: डॉक्टर नदारद, स्टाफ के हवाले ओपीडी, मरीज मायूस
फर्रुखाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल की ओपीडी में गुरुवार आधे दिन भी डॉक्टर मरीजों को देखने के लिए नहीं बैठे। एकमात्र सर्जन डॉ. अमरनाथ को छोड़ कोई भी डॉक्टर सुबह 11 बजे सीट पर नहीं था। हालांकि कमरों में सहायक स्टाफ मरीजों को सलाह देते नजर आए। ओपीडी में आए 170 मरीजों में चंद को ही दवा मिल सकी। होली के एक दिन पहले गुरुवार को लोहिया अस्पताल की ओपीडी को दोपहर 12 बजे तक खोलने के आदेश थे। अस्पताल में 10 बजे के बाद चंद डॉक्टर अपने कमरों में पहुंचे। कुछ मरीज देखे इसके बाद उठकर चले गए। कमरों में बैठे सहायक कर्मचारी कभी पर्चे पर दवाएं लिख देते, तो कभी डॉक्टर के राउंड पर होने की बात कहकर टहला देते। सुबह 11 बजे पूरी ओपीडी में एकमात्र जनरल सर्जन डॉ. अमरनाथ बैठे दिखे। इसके अलावा सभी कमरे खाली थे। बालरोग विशेषज्ञ के कमरे के बाहर तीन महिलाएं बच्चों को दिखाने के लिए बैठी थीं। खटकपुरा निवासी मरीज की मां आशमा ने बताया कि वह डेढ़ घंटे से बैैठी हैं। कर्मचारी डॉक्टर के राउंड पर होने की बात कह रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक 170 मरीजों के पर्चे बनाए गए। इनमें से चंद मरीजों को ही दवाएं मिल सकीं।---------कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज पांडेय अपने कमरे में नहीं थे। अंदर बैठे सहायक कर्मचारी कुछ मरीजों को दवा लिखते तथा कुछ को डॉक्टर के राउंड पर होने की बात कह देते। जब संवाद न्यूज एजेंसी ने डॉक्टर की जानकारी ली, तो कोई जवाब देने की बजाय सभी कर्मी बाहर निकले और कमरा बंद कर दिया।---------आर्थो सर्जन डॉ. रिषिकांत वर्मा के कमरे में दो निजी कर्मी बैठे थे। दो-तीन मरीज साइड में पड़ी बैंच पर दिखाने के लिए बैठे थे। एक अस्पताल कर्मी ने बताया कि करीब आधा घंटे बैठने के बाद डॉक्टर चले गए।------------बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप दीक्षित की सीट खाली थी। कमरे में चार अधीनस्थ बैठे थे। दो-तीन मरीज बाहर इंतजार में थे। डॉक्टर कहां कब आएंगे, जानकारी लेने पर किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया।-------------- ओपीडी में डॉक्टर बैठे थे। होली का समय है। चंद मरीज आए, उन्हें दवाएं दी गईं। ओपीडी दोपहर 12 बजे तक ही खुलनी थी, लिहाजा लेटलतीफ आने वालों को दिक्कत हुई होगी। -डॉ. अशोक प्रियदर्शी, सीएमएस, लोहिया पुरुष अस्पताल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:26 IST
Farrukhabad News: डॉक्टर नदारद, स्टाफ के हवाले ओपीडी, मरीज मायूस #DoctorsAreAbsent #OPDIsInTheHandsOfStaff #PatientsAreDisappointed #SubahSamachar