पंजाब में आज डॉक्टर हड़ताल पर: आधा दिन ओपीडी रहेगी बंद, ऑपरेशन भी नहीं होंगे... ये हैं चिकित्सकों की मांगें
पंजाब के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज से हड़ताल पर जा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को परेशानी हो सकती है। इस दौरान आधे दिन के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही पूर्व निर्धारित ऑपरेशन भी नहीं हो सकेंगे। सिर्फ सिजेरियन व इमरजेंसी सर्जरी ही होंगी। पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक में इसका फैसला लिया गया है। इससे पहले एसोसिएशन ने फैसला लिया था कि वह सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, लेकिन 11 सितंबर को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक बुलाई गई है। यही कारण है कि एसोसिएशन ने सोमवार से पूरे दिन के बजाय आधा दिन ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया। एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने बताया कि वह तीन फेज में ये हड़ताल करने जा रहे हैं। सोमवार से सुबह 8 से 11 बजे तक ओपीडी बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह 12 सितंबर से दूसरे फेज के तहत एसोसिएशन ने पूरा दिन ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है, जबकि मांगों पर सहमति न बनने पर 16 सितंबर से तीसरे फेज में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। सुरक्षा व वेतन बढ़ोतरी की प्रमुख मांग डॉक्टर अस्पतालों में सुरक्षा व नियमित रूप से वेतन बढ़ोतरी की मांग पर हड़ताल कर रहे हैं। सरीन ने बताया कि सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की जानी चाहिए कि डॉक्टरों के वेतन में नियमित रूप से बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर सरकार फंड जारी करने का दावा कर रही है, लेकिन जब तक जमीनी स्तर पर पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाते, तब तक वह संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने खाली पड़े मेडिकल अफसरों पदों पर भी भर्ती की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:11 IST
पंजाब में आज डॉक्टर हड़ताल पर: आधा दिन ओपीडी रहेगी बंद, ऑपरेशन भी नहीं होंगे... ये हैं चिकित्सकों की मांगें #CityStates #Chandigarh #DoctorsStrikeInPunjab #PunjabDoctorStrike #PunjabMedicalServices #SubahSamachar