Mandi News: चिकित्सकों ने किया रेफर, एंबुलेंस कर्मियों ने रास्ते में करवाया प्रसव

संधोल (मंडी)। नागरिक अस्पताल संधोल में उपचार के नाम पर रेफर व दवाइयों के नाम पर लंबी पर्चियां मरीजों व उनके साथ आए तीमारदारों के हाथ में लग रही हैं। न कोई विशेषज्ञ चिकित्सक न अल्ट्रासाउंड और न एक्सरे की सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो रही है। इक्का-दुक्का चिकित्सक करोड़ों की लागत से निर्मित भवन के प्रहरी बने हुए हैं। मंगलवार रात को बिहार निवासी मनीषा को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। संधोल नागरिक अस्पताल से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में लंबागांव के पास स्थिति जटिल हो गई और प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ गई। स्थिति को भांपते हुए एंबुलेंस चालक पंकज और ईएमटी राकेश ने बिना समय गंवाए पूरी सावधानी और दक्षता के साथ रात साढ़े ग्यारह बजे एंबुलेंस में ही सफल प्रसव करवाया। मां और नवजात दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दें कि लचर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर क्षेत्र की नारी शक्ति ने 22 दिन आंदोलन भी किया लेकिन स्थानीय विधायक के महज सौ दिनों के आश्वासन के बाद आज तकलोगों का दर्द कम नहीं हुआ। उधर, बीएमओ धर्मपुर डॉ. धर्मपाल ने बताया कि संधोल में चिकित्सक व नर्स तैनात हैं। मरीज को रेफर करने की वजह का पता किया जाएगा।.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: चिकित्सकों ने किया रेफर, एंबुलेंस कर्मियों ने रास्ते में करवाया प्रसव #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar