अस्पताल में जेनेरिक दवाएं ही लिखें डॉक्टर : पठानिया

फतेहपुर (कांगड़ा)। नागरिक अस्पताल फतेहपुर में अब डॉक्टरों को मरीजों को केवल जेनेरिक दवाइयां ही लिखनी होंगी। यह निर्देश विधायक भवानी सिंह पठानिया ने सोमवार को अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने की, जिसमें अस्पताल के लिए वर्ष 2025-26 का 19 लाख 77 हजार रुपये का बजट पारित किया गया।विधायक ने अस्पताल में निजी दवा कंपनियों के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव्स (एमआर) की आवाजाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही 140 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, इसलिए बाहर की महंगी दवाएं लिखना उचित नहीं। यदि आवश्यक हो तो भी केवल जेनेरिक दवाइयां ही लिखी जाएं।बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024- 25 में 12 लाख 92 हजार 735 रुपये की आय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई, जबकि इसी वर्ष 12 लाख 40 हजार 515 रुपये का खर्च हुआ है। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सफाई कर्मचारियों के वेतन में प्रति घंटे पांच रुपये की वृद्धि की जाए। इसके अलावा अस्पताल में कंप्यूटर से पर्ची बनाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा ओपीडी में लाइन में लगने की समस्या को कम करने के लिए नंबर डिस्पले स्क्रीन लगाने की योजना पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैली शर्मा, बीएमओ डॉ. ऋचा, जिला परिषद सदस्य नैंसी दधोच, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजिंद्र पठानिया, संदेश कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।विधायक बोले- जेनेरिक दवाएं सस्ती और सुलभ विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं और हमारे अस्पताल के गेट के बाहर ही यह केंद्र स्थित है। यहां पर जेनेरिक दवाइयां बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं। अस्पताल में सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। जैसे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तियां हुई हैं, ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अस्पताल में जेनेरिक दवाएं ही लिखें डॉक्टर : पठानिया #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayNews #SubahSamachar