Panipat News: चिकित्सक एचसीएमएसए के बैनर तले आज से तीन दिन के संघर्ष पर उतरेंगे
पानीपत। सरकारी चिकित्सक एचसीएमएसए के आह्वान पर मंगलवार से तीन दिन के लिए संघर्ष पर उतरेंगे। चिकित्सक पहले दिन काले बिल्ले लगा अपनी मांगों के लिए विरोध जताएंगे। बुधवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेंगे और वीरवार को प्रत्येक जिले से पांच-पांच सदस्य प्रदेश मुख्यालय पर धरने व ज्ञापन में शामिल होंगे। एचसीएमएसए की राज्य कार्यकारिणी ने अपनी मांगों के लिए तीन दिवसीय संघर्ष का सोमवार को बिगुल बजा दिया। राज्य कार्य समिति के सदस्य एवं महासचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि विभाग द्वारा सीधी भर्ती का प्रस्ताव लाया गया है। संघ इसका विरोध करता है। वे पहले भी इसका विरोध कर चुके हैं। अब फिर तीन दिन तक विरोध तय किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी सदस्य सरकार के लिखित और मौखिक आश्वासन सीधे एसएमओ की भर्ती नहीं करने के बावजूद सीधे एसएमओ की भर्ती करने के सरकार के प्रस्ताव के विरोध में काले बैज पहनेंगे। इसके साथ पिछले वर्ष अगस्त 2024 में स्वीकृत वप वादा किए गए संशोधित एसीपी ढांचे का पालन न करने की मांग करेंगे। बुधवार को सभी जिला निकाय अपने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेंगे।वीरवार काे प्रत्येक जिले के कम से कम पांच सदस्य डीजीएचएस का घेराव करने और डीजीएचएस तथा एसीएस को ज्ञापन देने के लिए पंचकूला पहुंचेंगे।इस बीच गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी इन गंभीर मुद्दों पर सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो अगले चरण की योजना बनाई जाएगी। राज्य कार्यकारिणी की इसके लिए शनिवार को बैठक की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:54 IST
Panipat News: चिकित्सक एचसीएमएसए के बैनर तले आज से तीन दिन के संघर्ष पर उतरेंगे #DoctorsWillEmbarkOnAThree-dayStruggleFromTodayUnderTheBannerOfHCMSA. #SubahSamachar
