Ghaziabad: पासपोर्ट अधिकारी के घर 60 लाख और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद; आय से अधिक संपत्ति का मामला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में तैनात वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्र के तीन ठिकानों पटना और गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन व एक अन्य स्थान पर छापा मारकर 60 लाख की नकदी और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा बैंक जमा खातों, बिक्री विलेखों, म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी सीबीआई ने जब्त किए है। छापे में वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनसे आरोपी की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति का मामला सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में सहायक पासपोर्ट अधीक्षक, पासपोर्ट अधीक्षक और वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया। जांच में सामने आया कि उन्होंने आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 146.43 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की, जिसका वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आगे की जांच जारी सीबीआई ने बरामद नकदी और दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। अब आरोपी के बैंक खातों और निवेश की जांच की जाएगी। साथ ही, अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का स्रोत जानने के लिए सीबीआई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। मामले में जल्द ही आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: पासपोर्ट अधिकारी के घर 60 लाख और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद; आय से अधिक संपत्ति का मामला #CityStates #Ghaziabad #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar