Doda Fake Accident: कर्ज से बचने के लिए रची साजिश, चिनाब नदी में फेंक दी कार, खुद हरियाणा हो गए रवाना

जम्मू संभाग के जिला डोडा में कर्ज से बचने के लिए एक फिल्मी अंदाज में रची गई साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले की डोडा ही नहीं हरियाणा तक में चर्चा है। दरअसल, 20 दिसंबर को डोडा के गडसू में चिनाब नदी में एक आल्टो कार गिर गई थी। इसमें पती, पत्नी और उनकी बच्ची के डूबने की बात सामने आई थी। उनकी खोज के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया। लेकिन अब पुलिस ने तीनों को हरियाणा से बरामद किया है। एसएसपी डोडा अब्दुल क्यूम ने बताया कि 20 दिंसबर को जांच के दौरान टीम को घटनास्थल से वाहन की टूटी हुई नंबर प्लेट, दो पहचान पत्रऔर एक पर्स मिला। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी तीनों का पता नहीं चल पा रहा था।इस पर पुलिस साइबर सेल की मदद ली। साइबर सेल ने पाया कि व्यक्ति का फोन घटनास्थल के पास हीबंद हुआ है। जांच में पाया गया कि व्यक्ति की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। उसने अलग-अलग लोगों और बैंक से करीब तीस लाख का कर्ज लिया था। उसके खिलाफ कुछ वारंट भी निकल चुके थे। ऐसे में साइबर सेल की मदद से व्यक्ति पर सर्विलांस लगाया गया। इस दौरान व्यक्ति हरियाणा के पंचकूला में ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस ने पंचकूला में टीम भेज कर हरियाणा पुलिस की मदद से व्यक्ति, उसकी पत्नी और बच्ची को लेकर डोडा पहुंचे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगामी जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Doda Fake Accident: कर्ज से बचने के लिए रची साजिश, चिनाब नदी में फेंक दी कार, खुद हरियाणा हो गए रवाना #CityStates #Jammu #Rajouri #Poonch #Udhampur #JammuAndKashmir #SubahSamachar