Credit Score: क्या पुराने कार्ड-लोन बंद करने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानें साख गिरने के पीछे की वजह

अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए महत्वपूर्ण है कि आप ईएमआई एवं क्रेडिट कार्ड बकाये का समय पर और पूरा भुगतान करें। ऐसा करने के बावजूद कुछ ऐसे कारक होते हैं, जो क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करते हैं। कई लोगों का मानना है कि पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करना या होम लोन को फोरक्लोज करना उनके क्रेडिट स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। आइए जानते हैंइसकी सच्चाई क्या है कई कारक आपकी साख पर डालते हैं असर कई कारक आपके क्रेडिट स्कोर यानी साख को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। इनमें महत्वपूर्ण हैसमय पर बकाया भुगतान। आपका क्रेडिट कार्ड जितना पुराना होगा, उसका क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक प्रभाव उतना ही बेहतर होगा। बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिहाज से सुरक्षित और असुरक्षित कर्ज का मिश्रण होना (होम लोन व क्रेडिट कार्ड) भी जरूरी है। यह सिर्फ असुरक्षित कर्ज रखने की तुलना में आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप होम लोन बंद कर देते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड बकाये का भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर निश्चित रूप से खराब हो जाएगा। ये भी पढ़ें:जोमैटाे फूड डिलीवरी के सीओओ ने दिया इस्तीफा, कहा- नए अवसर और जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उठाया कदम असर जानने के लिए सिबिल सिम्युलेटर का करें इस्तेमाल होम लोन फोरक्लोजर के असर को समझने के लिए आप सिबिल की वेबसाइट पर उपलब्ध स्कोर सिम्युलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टूल वर्तमान और भविष्य में स्कोर में होने वाले बदलाव को बताता है। इसे उदाहरण से समझते हैं। 787 क्रेडिट स्कोर वाले एक व्यक्ति के लिए सिम्युलेशन चलाने पर उसके सबसे पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करने से कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि, एक क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान में 30 दिनों की देरी के कारण उसके क्रेडिट स्कोर में 119 अंकों की भारी गिरावट आई। दूसरी ओर, इसमें होम लोन को शामिल करने पर उसका स्कोर बढ़कर 797 हो गया और सभी बकाया चुकाने से 799 पहुंच गया। स्कोर की चिंता छोड़ बंद कराएं होम लोन अगर आप होम लोन को बंद करने पर विचार कर रहे हैं, तो अपने क्रेडिट स्कोर के नुकसान की चिंता किए बिना आगे बढ़ें। यह न सिर्फ आपको ईएमआई के बोझ से मुक्त करता है, बल्कि ब्याज दर में उतार-चढ़ाव से भी बचाता है। साथ ही, घर के कागजात आपके पास आ जाते हैं। इसी तरह, अगर कोई क्रेडिट कार्ड आपकी जरूरतों के लिहाज से बेहतर नहीं है, तो उसे तत्काल बंद करा दें।  -आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंक बाजार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 04:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Credit Score: क्या पुराने कार्ड-लोन बंद करने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानें साख गिरने के पीछे की वजह #BusinessDiary #National #CreditScore #Loan #SubahSamachar