Fridge: अगर आपके घर में भी है फ्रिज, तो सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलती वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। धीरे धीरे ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। हम में से अधिकतर लोगों के घरों में फ्रिज होता है। अगर आप सर्दियों के सीजन में फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक जरूरी बात के बारे में पता होना चाहिए। सर्दियों के सीजन में फ्रिज का इस्तेमाल कम हो जाता है, इस कारण कई लोग यह सोचते हैं जब मौसम ठंडा हो गया है और चीजें वैसे ही सुरक्षित हैं फिर फ्रिज चलाने की जरूरत क्या है इस कारण बिजली बचाने के उद्देश्य से कई लोग फ्रिज को कुछ दिनों के लिए बंद कर देते है। हालांकि, अब सवाल यह है कि ऐसा करना ठीक है सर्दियों के सीजन में अगर हम फ्रिज का उपयोग न करें तो क्यावह खराब हो सकता है कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है। आइए जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fridge: अगर आपके घर में भी है फ्रिज, तो सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलती वरना हो सकता है बड़ा नुकसान #Utility #National #FridgeCareInWinter #RefrigeratorNotInUse #FridgeMaintenanceTips #WinterApplianceCare #SubahSamachar