बेजुबानों पर बेरहमी: डॉग को एनेस्थीसिया देकर किया बेहोश, दो बच्चों सहित बॉक्स में भरा, सड़क किनारे फेंका
आजकल अक्सर बेजुबान जानवरों के साथ विभिन्न प्रकार के अमानवीय कृत्यों के मामले सामने आ रहे हैं। कभी बोरे में तो कभी बॉक्स में बेजुबान डॉगी को बांध कर फेंका जा रहा है। इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में आगरा मेंएक वीडियो सामने आया है। इसमेंवेटरनरी डॉक्टर बता रहे हैं किटेढ़ी बगिया पेट्रोल-पंप के पास तीन कुत्ते एक बॉक्स में बंद मिले।इसमें से फीमेल डॉग को एक बॉक्स और उसके दो पिल्लों को दूसरे बॉक्स में डाला गया था। इसके बाद इन्हें पेट्रोल पंप के पास जाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहां से निकल रहे राहगीरों को शक हुआ तो उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा। बॉक्स के अंदर जो दिखा उसे देखकर लोग हैरान रह गए। एक बॉक्स के अंदर फीमेल डॉग और दूसरे के अंदर उसके उसके दो पिल्ले मिले। एक राहगीर ने कैस्पर होम संस्था को फोन करके इसकी जानकारी दी। इसके बाद तीनों कुत्तों को इलाज के लिए भेजा गया। बताते चलें कि एक महीने पहले भी एक बोरे के अंदर 16 पिल्ले बंधे मिले थे। उन्हें कोई बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक गया था। इसके अलावा पिछले हफ्ते एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक सिरफिरे युवक ने एक कुत्ते पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इससे वह तड़पने लगा। इसके बाद वहां से निकल रहे एक दूधिए ने अपनी जैकेट डालकर उसकी जान बचाई। कैंपस होम संस्था की संचालक विनीता अरोड़ा ने बताया कि लगातार लोग इंसानियत को भूलते जा रहे हैं। वह बेजुबान जानवरों पर अत्याचार कर रहे हैं। एक महीने पहले भी ऐसे ही सड़क किनारे छोटे-छोटे 16 पिल्ले बोरे में बंद मिले थे। अब यह दूसरा मामला सामने आया है कि कार्टून में इस तरह फीमेल डॉग और दो इसके बच्चे मिले हैं। बताया कि वेटरनरी डॉक्टर अभी उसका इलाज कर रहे हैं। डॉगी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया है। अभी इसका इलाज चल रहा है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आप इन देसी श्वानों को गोद नहीं ले सकते तो कम से कम इन पर अत्याचार तो न करें। वेटरनरी के डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कुतिया को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया गया था। होश में लाया गया तो उसने उल्टी की। अभी भी उसकी हालत पूरी तरह ठीक नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 15:56 IST
बेजुबानों पर बेरहमी: डॉग को एनेस्थीसिया देकर किया बेहोश, दो बच्चों सहित बॉक्स में भरा, सड़क किनारे फेंका #CityStates #Agra #AgraPolice #SubahSamachar