Meerut News: कालंदी में कुत्ते का कहर, एक ही दिन में कई लोगों को काटा

बच्चे-बुजुर्ग घायल, ग्रामीणों में दहशत, कुत्ता पकड़ने की मांग तेजसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। क्षेत्र के कालंदी गांव में शुक्रवार को आवारा कुत्ते ने कई ग्रामीणों पर हमला किया तो अफरातफरी मच गई। कुत्ते का शिकार बने लोगों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तक शामिल हैं। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया, जहां उनका रैबीज टीकाकरण और प्राथमिक उपचार किया गया। 85 वर्षीय अजीत ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकले ही थे कि एक कुत्ता पीछे से दौड़ता हुआ आया और पैर में काट लिया। अजीत ने बताया कि इससे पहले भी गांव में कई लोगों को यह कुत्ता काट चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक ही कुत्ते ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को निशाना बनाया है। तीन बच्चों, दो बुजुर्गों और एक महिला को सीएचसी में भर्ती कराना पड़ा। कुछ ने निजी क्लीनिक में भी उपचार कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर पंचायत या पशु विभाग द्वारा अब तक कोई अभियान नहीं चलाया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम सरधना को शिकायत सौंपने की बात कही है। चेतावनी दी कि अगर जल्द कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो वह तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कालंदी में कुत्ते का कहर, एक ही दिन में कई लोगों को काटा #DogWreaksHavocInKalandi #BitesSeveralPeopleInASingleDay #SubahSamachar