शर्मनाकः दुदही सीएचसी में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव, फोटो वायरल होने पर जागे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। दुदही सीएचसी परिसर में नवजात को कुत्तों ने नोंच खाया। कुत्तों द्वारा शव नोंचकर खाने का फोटो वायरल होने पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मामले पर संज्ञान लिया। उनके आदेश पर न्यायिक एसडीएम पडरौना विकास कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। इसे पहले, पांच नवंबर को सीएचसी के प्रसव कक्ष से कुत्ता मांस का टुकड़ा लेकर भाग गया था। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दुदही सीएचसी परिसर में कुत्ते एक नवजात का शव नोंचकर खा रहे थे। जानकारी होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने सफाईकर्मियों की मददसे नवजात के शव को दफनाया, लेकिन इस दौरान किसी ने चोरी छिपे फोटो क्लिक कर लिया था। दोपहर में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी किसी ने डीएम रमेश रंजन को दी। मामला सामने आने पर उन्होंने तत्काल एसडीएम (न्यायिक) पडरौना विकास कुमार को जांच का आदेश दिया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों बताया कि नहर में कोई नवजात का शव फेंक गया था, जिसे अस्पताल परिसर में लाकर कुत्ते नोंच रहे थे। जानकारी होने पर शव का दफन कराया गया। इसके बाद बच्चे को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे। सीएचसी के आसपास चर्चा है कि कुछ लोग अवैध ढंग से प्रसव कराते हैं। उन्हीं लोगों की करतूत हो सकती है। ऐसे में यदि किसी बच्चे की मौत हो गई तो कायदे से उसका शव दफन करा देना चाहिए था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शर्मनाकः दुदही सीएचसी में कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव, फोटो वायरल होने पर जागे अधिकारी #CityStates #Kushinagar #Gorakhpur #UttarPradesh #KushinagarPolice #SubahSamachar