Hamirpur (Himachal) News: होली मेले के लिए तीस लाख में नीलाम हुए डोम
पिछले साल की तुलना में 21 लाख रुपये कम में छूटी बोलीसंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर के चौगान मैदान में होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव को लेकर बुधवार को दो डोम की नीलामी हुई। विवेक शर्मा ने करीब तीस लाख रुपये की अंतिम बोली लगाई। हालांकि पिछले साल 2024 को करीब 51 लाख रुपये से दो डोम की नीलामी हुई थी। साल 2025 में पिछले साल की तुलना में करीब 21 लाख रुपये कम डोम की नीलामी हुई। वहीं, 2023 को दो डोम की नीलामी लगभग 27 लाख रुपये में हुई थी। वहीं, सीरीज बी और सी के प्लाटों की नीलामी भी हुई। गौर रहे कि इस साल राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले में पार्किंग, झूले की नीलामी पिछले साल की तुलना में इस साल कम हुई है। ऐसे में प्रशासन को पिछले साल की तुलना में इस साल कम राजस्व प्राप्त होगा। एसडीएम सुजानपुर संजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को दो डोम की नीलामी करीब तीस लाख रुपये में हुई है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर होली मेले को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 18:46 IST
Hamirpur (Himachal) News: होली मेले के लिए तीस लाख में नीलाम हुए डोम #DomesAuctionedForHoliFairForThirtyLakhs #SubahSamachar