Rajasthan: दो साल के पोते को लेकर टंकी पर चढ़े दादा, कहा- बहू को वापस लाओ नहीं तो...

राजस्थान के बारां जिले के छबरा में एक शख्स अपन पोते के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। टंकी पर चढ़े शख्स ने कहा कि उसकी बहू किसी और के साथ रह रही है। वह घर नहीं लौटी तो टंकी से कूदकर जान दे दूंगा। जानकारी के अनुसार राधेश्याम खाती के बेटे विनोद की शादी कुछ साल पहले राखी से हुई थी। उनके एक बेटा का दो साल का बेटा भी है। कुछ साल बाद राखी ससुराल से भाग गई और किसी किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी। राधेश्याम और उसके बेटे विनोद ने राखी को बहुत समझाया, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। वह अभी भी उसी युवक के साथ किराए पर मकान लेकर रह रही है। राधेश्याम ने कहा कि अगर उसकी बहू वापस घर नहीं लौटी तो वह पोते के साथ टंकी से कूद जाएगा। उनकी मौत की जिम्मेदार सिर्फ बहू होगी। सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने शख्स को काफी देकर समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं आया। इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि वह जल्द ही उसकी बहू को ससुराल भेजेंगे, तब जाकर शख्स नीचे उतरा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: दो साल के पोते को लेकर टंकी पर चढ़े दादा, कहा- बहू को वापस लाओ नहीं तो... #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar