Lucknow: हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा, अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिला प्रधान ने किया हंगामा

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिल ग्राम प्रधान ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने साथियों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी की। मामला तहसील क्षेत्र के ही नंदौली गांव का है। गांव में हिस्ट्रीशीटर भाइयों ने एक बार फिर पंचायत भवन के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा करके टिन शेड लगाकर गुमटी रख ली है। सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग को लेकर महिला ग्राम प्रधान रीना सिंह ने सोमवार को तहसील समाधान दिवस में शिकायत की। इसमें जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की है। एडीएम ने एसडीएम को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी मामले में ग्राम प्रधान के धरने के बाद सरकारी जमीन से पुलिस व राजस्व की टीम ने कब्जा हटवाया था। तहसील समाधान दिवस में कब्जे को लेकर प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की। ये भी पढ़े-नियुक्ति पत्र वितरण: सीएम योगी बोले- नौकरियों में निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया नये उत्तर प्रदेश की पहचान है बताया गया कि 17 जून को पंचायत भवन के सामने से अवैध कब्जा हटा दिया गया था। 7 अगस्त को पंचायत भवन के सामने दोबारा कब्जा करके गुमटी व टिन शेड रख दिया गया। ग्राम प्रधान रीना सिंह ने अवैध कब्जे की शिकायत की। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में शिकायत की है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि तहसील प्रसासन व पुलिस की मदद से हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा, अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महिला प्रधान ने किया हंगामा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #IllegalEncroachment #MohanlalganjLucknowCase #GramPanchayat #UpNews #UpPolice #SubahSamachar