Israel Row: 'मुझे नहीं मालूम कल 12 बजे क्या होगा'; इस्राइली बंधकों को लेकर ट्रंप ने हमास को फिर दिया अल्टीमेटम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को एक बार फिर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने अपने पहले के बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि अगर कल तक बंधक नहीं रिहा हुए तो मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है। बता दें कि बीते 11 फरवरी को उन्होंने हमास को अल्टीमेटम दिया था। ट्रंप ने साफ कहा था कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो तबाही आ जाएगी। हालांकि तब ट्रंप ने यह भी कहा कि यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इस्राइल इससे असहमत भी हो सकता है। ट्रंप का हालिया रुख क्या है वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जंग के फिर से शुरू होने का संकेत देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि कल 12 बजे क्या होने वाला है। मैं बहुत सख्त रुख अपनाऊंगा। पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने पिछले सप्ताह रिहा किए गए बंधकों के बारे में बात की और बताया कि गाजा में कैद होने के बाद वे कैसे कमजोर हो गए हैं । उन्होंने कहा कि हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 07:00 IST
Israel Row: 'मुझे नहीं मालूम कल 12 बजे क्या होगा'; इस्राइली बंधकों को लेकर ट्रंप ने हमास को फिर दिया अल्टीमेटम #World #International #DonaldTrump #Hostages #IsraelHamasWar #BenjaminNetanyahu #SubahSamachar