Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की आयु 79 वर्ष, लेकिन हृदय की गति 65 साल जैसी; दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति के डॉक्टर ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक मेमो में कहा कि मेडिकल मूल्यांकन में डोनाल्ड ट्रंप की सेहत असाधारण और बेहतर पाई गई है। उनकी हृदय संबंधी आयु वास्तविक उम्र से 14 वर्ष कम है। यानी 79 वर्षीय ट्रंप की वास्तविक उम्र 65 साल जैसी है। वह देश के राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में कराईस्वास्थ्य जांच ट्रंप ने 'वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर' में स्वास्थ्य जांच कराई, जहां डॉक्टर ने उन्हें स्वस्थ बताया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को जारी किए गए मेमो में ट्रंप के चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला ने कहा, ट्रंप का हृदय, फेफड़े, तंत्रिका संबंधी और शारीरिक प्रदर्शन मजबूत है। उनके दिल की आयु ईसीजी के जरिये हृदय की जीवन शक्ति का एक मान्य माप, उनकी वास्तविक उम्र से लगभग 14 वर्ष कम पाया गया। बता दें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कार्यकाल के अंतिम समय में रोगों का शिकार हो गए थे। ये भी पढ़ें:-US: अदालत ने रोक दी ट्रंप की नेशनल गार्ड तैनाती; इलिनॉय में सैनिक रहेंगे लेकिन फिलहाल नहीं होंगे ड्यूटी पर गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व की यात्रा से पहले शुक्रवार को मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में स्वास्थ्य जांच कराई थी। 79 वर्षीय ट्रंप जनवरी में व्हाइट हाउस में दोबारा कार्यभार संभालने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। व्हाइट हाउस ने इसे ट्रंप की नियमित जांच बताई थी। यह जांच उनके व्यापक शारीरिक परीक्षण के छह महीने बाद की गई। बता दें, जुलाई में व्हाइट हाउस ने खुलासा किया था कि ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन और दाहिने हाथ पर चोट के निशान हैं, जबकि तस्वीरों में राष्ट्रपति के टखने सूजे दिखाई दे रहे थे। उनके हाथ का प्रभावित हिस्सा मेकअप से ढका हुआ था। ये भी पढ़ें:-Maria Machado: नोबेल शांति विजेता मचाडो पर विवाद क्यों इस्राइली समर्थन और विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों से घिरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 06:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की आयु 79 वर्ष, लेकिन हृदय की गति 65 साल जैसी; दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति #World #International #DonaldTrump #UsPresident #SubahSamachar