US: व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-ममदानी होंगे आमने-सामने, लेविट बोलीं- अमेरिकी हित में किसी से मिलने को तैयार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी शुक्रवार कोन्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले अमेरिका भर की राजनीति में सवाल जवाब तेज हो गए हैं। ऐसे में अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में होने वाली इस मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही 'एक कम्युनिस्ट आ रहा है' ये बोलकर ममदानी पर निशाना भी साधा है।लेविट ने कहा किराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं, अगर इससे अमेरिकी लोगों का भला होता है। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने खुद घोषणा की है कि मेयर-इलेक्ट कल ओवल ऑफिस आएंगे। यह बहुत कुछ बताता है कि कल एक कम्युनिस्ट व्हाइट हाउस आ रहा है, क्योंकि डेमोक्रेट पार्टी ने देश के सबसे बड़े शहर के लिए उसी को मेयर चुना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया किन्यूयॉर्क सिटी ट्रंप की उम्मीद से भी ज्यादा वामपंथीहोती जा रही है। ये भी पढ़ें:-PM Modi: तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा अमेरिकी हित में ट्रंप किसी से भी मिलने को तैयार- लेविट व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरानलेविट ने दोहराया कि राष्ट्रपति ट्रंप हर किसी से मिलने और बात करने को तैयार हैं, चाहे वे ब्लू (डेमोक्रेट) राज्यों में रहते हों या रेड (रिपब्लिकन) राज्यों में। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा था किन्यूयॉर्क सिटी के कम्युनिस्ट मेयरल जोहरान ममदानी ने मुलाकात की मांग की है। यह बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी। समझिए क्यो चर्चा में है ये बैठक गौरतलब है किदोनों नेताओं के बीच पिछले कई महीनों से तकरार चलता आ रहा है।लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल में ममदानीकी टीम ने शहर की बढ़ती महंगाई और आवास संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया, जो उनके चुनावी अभियान के मुकाबले एक नरम रुख माना जा रहा है। हालांकि दूसरी ओर ध्यान रखने वाली बात ये भी है किअपनी चुनावी मुहिम के दौरान ममदानीने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतराकहा था और दावा किया था कि उनसे मुकाबला करने की हिम्मतसिर्फ उन्हीं में है। ये भी पढ़ें:-SC: संविधान के शब्दों और उनकी व्याख्या पूरी तरह स्वदेशी, राष्ट्रपति संदर्भ मामले में शीर्ष कोर्ट की टिप्पणी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:40 IST
US: व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-ममदानी होंगे आमने-सामने, लेविट बोलीं- अमेरिकी हित में किसी से मिलने को तैयार #World #International #DonaldTrump #ZohranMamdani #TrumpMamdaniMeeting #CarolineLevitt #WhiteHouse #SubahSamachar
