Gaza: ट्रंप की मिस्र-जॉर्डन से फलस्तीनी शरणार्थियों को पनाह देने की अपील, गाजा से मलबा हटाने में लगेंगे कई साल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन और मिस्र से अपील की है कि वे गाजा से ज्यादा से ज्यादा फलस्तीनी शरणार्थियों को अपने देश में पनाह दें, ताकि गाजा में जो तबाही का मंजर है, उसे साफ किया जा सके। गौरतलब है कि इस्राइल-हमास युद्ध के कारण गाजा में भारी तबाही हुई है और इस क्षेत्र को वापस पटरी पर आने में कई वर्षों का समय लग सकता है। ट्रंप ने शनिवार को इस मामले को लेकर जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। जल्द ही ट्रंप मिस्र के नेता से भी बात कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2025, 10:00 IST
Gaza: ट्रंप की मिस्र-जॉर्डन से फलस्तीनी शरणार्थियों को पनाह देने की अपील, गाजा से मलबा हटाने में लगेंगे कई साल #World #International #DonaldTrump #Egypt #Jordan #PalestineRefugees #GazaWar #IsraelHamasWar #SubahSamachar