Donald Trump: 'वॉशिंगटन डीसी में हालात बोगोटा, मैक्सिको सिटी या इस्लामाबाद से बुरे', ट्रंप का सनसनीखेज दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन (डीसी) में अपराध की स्थिति को लेकर कड़े और सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह शहर दुनिया में सबसे ज्यादा हत्या दर वाले शहरों में से एक है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हालात कई कुख्यात हिंसक देशों से भी बुरे हैं। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, 'लेकिन अब डीसी संघीय नियंत्रण में वापस आ गया है। अब यहां कानून का शासन होगा। व्हाइट हाउस इसका प्रभारी है। सेना और हमारी महान पुलिस इस शहर को आजाद कराएगी, गंदगी को साफ करेगी और इसे एक बार फिर सुरक्षित, स्वच्छ, रहने योग्य और सुंदर बनाएगी!' इससे पहले सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने घोषणा की कि वह वाशिंगटन, डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को संघीय नियंत्रण में रख रहे हैं। वे शहर में नेशनल गार्ड तैनात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य देश की राजधानी में व्यवस्था बहाल करना है। उन्होंने कहा, 'वाशिंगटन, डीसी में अपराध की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है, दुनिया के कई सबसे हिंसक देशों से भी ज्यादा। शहर की हत्या की दर मेक्सिको सिटी, बोगोटा, इस्लामाबाद और अदीस अबाबा जैसी हिंसा के लिए कुख्यात जगहों से भी ज्यादा है। इराक के फालुजा से लगभग दस गुना ज्यादा। अगर डीसी एक राज्य होता, तो अमेरिका के किसी भी राज्य की तुलना में इसकी हत्या की दर सबसे ज्यादा होती।' हिंसक अपराध समय के साथ बदतर होते गए ट्रंप ने दावा किया कि शहर में हिंसक अपराध समय के साथ बदतर होते गए हैं। उन्होंने कहा, 'डीसी में हिंसक अपराध दर और भी बदतर हो गई है। हत्या की दर लगभग एक दशक में दोगुनी हो गई है, लेकिन ये केवल भ्रष्ट नगर अधिकारियों की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़े हैं। वास्तविक आंकड़े इससे भी कई गुना बदतर हैं।' शहर के प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप उन्होंने अपराध के आंकड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा, 'दरअसल, एक प्रीसिंक्ट कमांडर को हिंसक अपराध के आंकड़ों में हेराफेरी करने के आरोप में हाल ही में निलंबित किया गया था। डीसी पुलिस यूनियन का भी यही कहना है कि वास्तविक आंकड़े कहीं ज्यादा हैं।' ट्रंप ने शहर के प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा, 'चूंकि डीसी की डेमोक्रेट प्रशासन ने ज्यादातर अपराधों की जांच, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाना लगभग बंद कर दिया है, इसलिए प्रकाशित आंकड़े वास्तविक हिंसा का एक अंश भी नहीं दर्शाते।' 'नागरिक बोलने या पुलिस को फोन करने से डरते हैं' उन्होंने कहा, 'दुकानों से चोरी के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। डर में जी रहे नागरिकों ने पुलिस को फोन करना लगभग छोड़ दिया है, और अंधेरा होने के बाद सड़कों पर न निकलने का विकल्प चुना है। अपने ही शहर में बंदी बनकर रह गए हैं। दुकानें अपना सामान शीशे की दीवारों के पीछे बंद कर देती हैं। गिरोहों की ओर से युवाओं की हिंसा इतनी आम है कि इसकी रिपोर्ट ही नहीं की जाती। डीसी में वाहन चोरी की घटनाएं राष्ट्रीय औसत से तीन गुना ज्यादा हैं। स्कूल पूरी तरह से बंद हैं। नागरिक बोलने या पुलिस को फोन करने से डरते हैं, कहीं उन्हें निशाना न बनाया जाए।' वास्तविक अपराध दर शायद दर्ज की गई दर से पांच से दस गुना ज्यादा ट्रंप ने कहा, 'वास्तविक अपराध दर शायद दर्ज की गई दर से पांच से दस गुना ज्यादा है। डीसी गुंडों और हत्यारों की घेराबंदी में रहा है, लेकिन अब डीसी वापस संघीय नियंत्रण में है, जहां उसे होना चाहिए।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:03 IST
Donald Trump: 'वॉशिंगटन डीसी में हालात बोगोटा, मैक्सिको सिटी या इस्लामाबाद से बुरे', ट्रंप का सनसनीखेज दावा #IndiaNews #International #SubahSamachar