Trump: मैक्सिको में सेना की तैनाती से इनकार पर बिफरे ट्रंप, बोले- शिनबाम नशा तस्करों से डरी हुई हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बताया कि मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने मैक्सिको में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि शिनबाम मैक्सिको के ताकतवर नशा तस्करों से डर गई हैं। ट्रंप का यह बयान क्लाउडिया शिनबाम के उस बयान के एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें क्लाउडिया ने बताया कि ट्रंप, मैक्सिको में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती का दबाव बना रहे हैं। हालांकि क्लाउडिया ने इससे इनकार कर दिया था। क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप का प्रस्ताव खारिज किया ट्रंप प्रशासन का मानना है कि मैक्सिको से नशा तस्कर अमेरिका में बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को पेशकश की थी कि वे मैक्सिको में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की मंजूरी दें ताकि नशा तस्करों का मुकाबला किया जा सके। क्लाउडिया शिनबाम ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि 'संप्रभुता बिक्री के लिए नहीं है। संप्रभुता को प्यार किया जाता है और उसकी रक्षा की जाती है।' शिनबाम ने कहा कि 'हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं, लेकिन आप अपने क्षेत्र में और हम अपने क्षेत्र में। हम अपने क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की उपस्थिति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।' ये भी पढ़ें-Iran New Missile:ईरान 'परमाणु' पर अमेरिकी धमकियों से बेपरवाह, दिखाई नई बैलिस्टिक मिसाइल, मारक क्षमता 1200 KM ट्रंप बोले- शिनबाम डरी हुई हैं ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'वे (क्लाउडिया शिनबाम) नशा तस्करों से बेहद डरी हुई हैं कि वे सीधा सोच भी नहीं सकतीं। ये ही इनकार की वजह है। हालांकि वह एक अच्छी महिला हैं।' ट्रंप प्रशासन ने नशा तस्करी रोकने के लिए मैक्सिको से लगती दक्षिणी सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ाई है। साथ ही अवैध अप्रवासियों को रोकने के लिए भी सेना की भूमिका बढ़ाई गई है। अमेरिकी सेना की उत्तरी कमान ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के साथ ही निगरानी भी बढ़ाई है। साथ ही नशा तस्कर गिरोहों को आतंकवादी संगठन घोषित किया है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्यादा अधिकार और शक्तियां मिल गई हैं। ये भी पढ़ें-Pahalgam Terror:पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ रहा भारत-पाकिस्तान तनाव, रूस चिंतित; दोनों से संयम बरतने की अपील संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 07:42 IST
Trump: मैक्सिको में सेना की तैनाती से इनकार पर बिफरे ट्रंप, बोले- शिनबाम नशा तस्करों से डरी हुई हैं #World #International #DonaldTrump #ClaudiaSheinbaum #SubahSamachar