Trump on Kash Patel: ट्रंप काश पटेल की नियुक्ति से बेहद उत्साहित, कहा- 155 साल बाद ऐतिहासिक मोड़ पर अमेरिका
अमेरिका में पहली बार भारतवंशी काश पटेल एफबीआई निदेशक बने हैं। इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि काश पटेल की FBI निदेशक के रूप में पुष्टि राष्ट्रपति ट्रंप की ईमानदारी बहाल करने और कानून के शासन को बनाए रखने के एजेंडे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। व्हाइट हाउस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एफबीआई अमेरिकी लोगों की सेवा करेगी और अपने मूल काम निष्पक्ष और बिना पक्षपात के न्याय लागू करना, पर ध्यान केंद्रित करेगी।' Washington: US President Donald Trump has officially signed the commission to confirm Kash Patel as the Ninth Director of the Federal Bureau of Investigation. Source: Dan Scavino, Assistant to the President White House Deputy Chief of Staff/ 'X' pic.twitter.com/cbWmFa0cpB — ANI (@ANI) February 21, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 07:02 IST
Trump on Kash Patel: ट्रंप काश पटेल की नियुक्ति से बेहद उत्साहित, कहा- 155 साल बाद ऐतिहासिक मोड़ पर अमेरिका #World #International #America #KashPatel #FbiDirector #DonaldTrump #SubahSamachar