US: 'भारत सभ्यताओं का देश, हमारा अहम साझेदार', सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ की

अमेरिका की ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के नए राजदूत औरदक्षिण-एशिया विशेष दूत नियुक्त किया और फिर शपथ दिलाई। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने गोर के शपथ ग्रहण के दौरान भारत को अमेरिका के एक अहम साझेदार बताया। साथ हीउन्होंने भारत के साथ एक नए व्यापार समझौते की भी बात कही। ट्रंप ने कहा कि पहले हमारे व्यापारिक सौदे बहुत ही असमान थे, लेकिन अब एक न्यायपूर्ण और सभी के लिए फायदेमंदसमझौता बनने के करीब हैं। भारत पुरानी सभ्यताओं का देश- ट्रंप व्हाइट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, सबसे बड़ा देश है और यहां 1.5 अरब से ज्यादा लोग रहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारे संबंध शानदार हैं और सर्जियो गोर ने इसे और मजबूत किया है। इस दौरान ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया किगोर का काम अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना होगा। उन्होंने बताया कि गोर निवेश बढ़ाने, अमेरिकी ऊर्जा निर्यात को बढ़ाने और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने में मदद करेंगे। सर्जियो गोर का शपथ ग्रहण बता दें किशपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडीवेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, एटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी और कई सांसद मौजूद थे। सर्जियो गोर ने शपथ लेने के बाद कहा कि मैं अमेरिका और भारत के संबंधों को और मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को भी धन्यवाद कहा। सर्जियो गोर ने नामांकन के बाद की थी पीएम मोदी से मुलाकात गौरतलब है कि गोर ने अगस्त में अमेरिका द्वारा भारत के लिए राजदूत और दक्षिण-एशिया विशेष दूत के रूप में नामांकन किया गया था। इससे पहले अक्तूबरमें उन्होंने भारत का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजित डोवाल से मुलाकात की थी। यह शपथ ग्रहण अमेरिका और भारत के सामरिक और आर्थिक सहयोग को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 04:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'भारत सभ्यताओं का देश, हमारा अहम साझेदार', सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ की #World #International #DonaldTrump #SergioGor #UsAmbassadorToIndia #India-usRelations #NewUsAmbassador #JdVance #SergioGor'sSwearing-inCeremony #SubahSamachar