Auto Tariffs: ट्रंप के 25% ऑटो टैरिफ से भारत के 7 अरब डॉलर के कंपोनेंट निर्यात पर अनिश्चितता, जानें डिटेल्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी ऑटोमोबाइल आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले से भारत के करीब 7 अरब डॉलर के ऑटो पार्ट्स निर्यात पर अनिश्चितता छा गई है। उद्योग जगत को चिंता है कि इससे कंपनियों के मुनाफे पर दबाव बढ़ सकता है। 2 अप्रैल से अमेरिका में आयातित ऑटोमोबाइल और कार पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि भारत अमेरिका को बहुत अधिक कारें निर्यात नहीं करता, लेकिन टाटा मोटर्स की लग्जरी कार ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR), जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) का अमेरिकी बाजार में बड़ा दखल है। वित्त वर्ष 2024 में JLR की कुल 4,00,000 यूनिट्स में से 23 प्रतिशत अमेरिकी बाजार में बिकी थीं। ये सभी वाहन ब्रिटेन में बनी गाड़ियां थीं, जिन्हें अमेरिका भेजा गया था। जेएलआर के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि अतिरिक्त लागत ग्राहकों पर डालने से उसकी बाजार हिस्सेदारी प्रभावित हो सकती है। कंपनी के पास चार विकल्प हैं - लागत ग्राहकों से वसूलना अपने खर्चों में कटौती करना घाटे को सहन करना अमेरिका में एक उत्पादन इकाई स्थापित करना यह भी पढ़ें -Auto Tariffs:टैरिफ बढ़ने के डर से अमेरिका में कार खरीदने की होड़, कुछ कंपनियों को नजर आया बिक्री का मौका!

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auto Tariffs: ट्रंप के 25% ऑटो टैरिफ से भारत के 7 अरब डॉलर के कंपोनेंट निर्यात पर अनिश्चितता, जानें डिटेल्स #Automobiles #National #UsTariffs #AutoTariffs #DonaldTrump #SubahSamachar