Donald Trump Big Decision: अमेरिका में टिकटॉक को 75 दिन की संजीवनी, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को देश में टिकटॉक की सेवाओं की बहाली बढ़ा दी है। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए चीन के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक के संचालन को 75 दिनों तक बढ़ा दिया गया। इस समयसीमा के दौरान ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जो 170 मिलियन अमेरिकियों की ओर से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेगा। ट्रंप की ओर साइन किए गए कार्यकारी आदेश में कहा गया, 'मैं अटॉर्नी जनरल को आज से 75 दिनों की अवधि के लिए अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दे रहा हूं, ताकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने का उचित तरीका निर्धारित करने का अवसर मिल सके, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता है और साथ ही लाखों अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले संचार प्लेटफॉर्म को अचानक बंद होने से बचाता है।' दरअसल, पिछले साल अप्रैल में जो बाइडन ने टिकटॉक पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे। इस विधेयक को सदन और सीनेट में व्यापक द्विदलीय बहुमत से पारित किया गया था। विधेयक के जरिए TikTok की मूल कंपनी ByteDance को एप से अलग होने या अमेरिकी एप स्टोर से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया था। इसके लिए 19 जनवरी अंतिम तिथि थी। इन सब के बीच लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप 18 जनवरी को बंद हो गया था। हालांकि, ट्रंप की ओर से समयसीमा बढ़ाने का वादा करने के बाद इसने अपनी सेवाएं बहाल कर दीं। कार्यकारी आदेश में कहा गया, 'इस अवधि के दौरान न्याय विभाग अधिनियम को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेगा या अधिनियम के किसी भी गैर-अनुपालन के लिए किसी भी इकाई के खिलाफ कोई दंड नहीं लगाएगा, जिसमें अधिनियम में परिभाषित किसी भी विदेशी विरोधी नियंत्रित एप्लिकेशन का वितरण, रखरखाव या अद्यतन शामिल है।' ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि उनके पास संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति के संचालन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यकारी कार्यों के लिए अद्वितीय संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मैं TikTok द्वारा उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर संबंधित विभागों और एजेंसियों के प्रमुखों सहित अपने सलाहकारों से परामर्श करने और 170 मिलियन अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म को बचाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने वाले समाधान को आगे बढ़ाने का इरादा रखता हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2025, 07:40 IST
Donald Trump Big Decision: अमेरिका में टिकटॉक को 75 दिन की संजीवनी, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर #World #National #DonaldTrump #ExecutiveOrder #SubahSamachar