Trump: 'लोकतंत्र के लिए यह कितनी भयानक बात है', ट्रंप ने भाषण से छेड़छाड़ विवाद पर बीबीसी अधिकारियों को फटकारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीबीसी द्वारा उनका छेड़छाड़ किया गया भाषण प्रसारित करने के विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसके लिए जिम्मेदार बीबीसी अधिकारियों को लताड़ा और उन्हें बेईमान कह दिया। आरोप है कि बीबीसी ने साल 2021 में ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण में काट-छांट कर उसे प्रसारित किया। अब इसके खुलासे के बाद इस पर हंगामा हो गया है। विवाद के बाद बीबीसी के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। ट्रंप ने बीबीसी के दोषी अधिकारियों को लगाई फटकार सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि 'बीबीसी के शीर्ष लोग, जिनमें टिम डेविड, जो बॉस थे, और अन्य सभी ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, क्योंकि वे मेरे 6 जनवरी के अच्छे भाषण से छेड़छाड़ करते पाए गए। इन भ्रष्ट पत्रकारों का भंडाफोड़ करने के लिए टेलीग्राफ का धन्यवाद। इन बेईमान लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिश की। सबसे बड़ी बात ये लोग उस देश से हैं, जो हमारा सबसे करीबी सहयोगी है। लोकतंत्र के लिए यह कितनी भयावह बात है।' क्या है विवाद विवाद ये है कि बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को दिए गए ट्रंप के उस भाषण का संपादित संस्करण प्रसारित किया था, जिसके बाद वॉशिंगटन डीसी. में कैपिटल हिल (संसद भवन) पर हिंसक हमला हुआ था। आलोचकों का कहना है कि बीबीसी ने ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से पेश किया, जिससे बयान का असली संदर्भ बदल गया। लगातार बढ़ती आलोचना और भरोसे पर उठे सवालों के बीच बीबीसी के दोनों शीर्ष अधिकारियों, चैनल के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेसने ने रविवार को इस्तीफा देने की घोषणा की। ये भी पढ़ें-US Shutdown:अमेरिका में शटडाउन खत्म होने के करीब, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- डील पर बनी सहमति इसका खुलासा तब हुआ, जब बीबीसी का एक मेमो लीक हुआ जो ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ के हाथ लगा। इससे पता चला कि बीबीसी ने एक भ्रामक और काट-छांट किया हुआ ट्रंप का भाषण प्रसारित किया, जिससे ऐसा लगा कि ट्रंप ने लोगों को 6 जनवरी 2021 की हिंसा के लिए सीधे तौर पर उकसाया। टेलीग्राफ ने रिपोर्ट में कहा कि वीडियो में ट्रंप के भाषण को गलत संदर्भ में दिखाया गया, जबकि असल में उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 05:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump: 'लोकतंत्र के लिए यह कितनी भयानक बात है', ट्रंप ने भाषण से छेड़छाड़ विवाद पर बीबीसी अधिकारियों को फटकारा #World #International #DonaldTrump #Bbc #BbcControversy #SubahSamachar