Trump: 'मैंने कभी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे', ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात पर कही चौंकाने वाली
रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर्स के साथ एक बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई हालिया मुलाकात का जिक्र किया। इस दौरान ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में मौजूद चीनी अधिकारियों का मजाक उड़ाया और कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी लोगों को इतने डरे हुए नहीं देखा। ट्रंप ने कहा कि वे लोग बिना हिले-डुले और सीधे बैठे हुए थे। ट्रंप ने मजाक में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी कैबिनेट भी मेरे सामने ऐसे ही व्यवहार करे। ट्रंप के इतना कहने पर हॉल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। ट्रंप बोले- मैं चाहता हूं मेरी कैबिनेट भी ऐसा ही व्यवहार करे ट्रंप ने कहा कि 'शी जिनपिंग के साथ बैठक में दोनों तरफ छह-छह अधिकारी मौजूद थे। चीन के अधिकारी एक सीधे खड़े हुए थे।' इसके बाद ट्रंप ने खुद सावधान मुद्रा में खड़े होकर दिखाया कि वे किस तरह से खड़े थे। इस पर वहां मौजूद रिपब्लिकन सीनेटर हंस पड़े। ट्रंप ने आगे कहा कि 'मैंने एक से कुछ पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर मैंने उससे पूछा कि क्या वे कुछ बोलना चाहेंगे लेकिन मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। राष्ट्रपति जिनपिंग ने भी उसे कुछ नहीं बोलने दिया। मैं चाहता हूं कि मेरी कैबिनेट भी ऐसे ही व्यवहार करे।' Trump: 'I want my Cabinet to be like Xis. Ive never seen men so scared in their lives' 'JD doesn't behave like that. He budges into conversations!' Says he wants him to be like the Chinese for a couple of days pic.twitter.com/Lo51mAUAA7 — RT (@RT_com) November 5, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:13 IST
Trump: 'मैंने कभी इतने डरे हुए लोग नहीं देखे', ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात पर कही चौंकाने वाली #World #International #DonaldTrump #XiJinping #TrumpJinpingMeeting #WorldNews #SubahSamachar
