Trump-Epstein Row: अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ट्रंप से सहमत, राष्ट्रपति और एपस्टीन के कनेक्शन की जांच के दिए आदेश
अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। जहांअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने परअमेरिका की अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क के टॉप फेडरल प्रॉसिक्यूटर जे क्लेटन को जेफ्री एपस्टीन के रिश्तों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है। यह जांच खासतौर पर उन राजनीतिक लोगों पर केंद्रित होगी, जिन्हें ट्रंप अपने विरोधी बताते हैं, जैसे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन। देखा जाए तो यह फैसला तब लिया गया है किजब कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्यों ने इस हफ्ते एपस्टीन की संपत्ति से जुड़े लगभग 23,000 पन्नों के दस्तावेज जारी किए और कुछ ईमेल में ट्रंप के जिक्र के कारण डेमोक्रेट्स ने सवाल उठाए। इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि एपस्टीन के रिश्तों और बातचीत को लेकर जांच होनी चाहिए, खासतौर पर क्लिंटन, पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स और लिंक्डइन के संस्थापक रीड हॉफमैन जैसे डेमोक्रेट समर्थकों की। हालांकि, इन सभी में से किसी पर भी एपस्टीन के पीड़ितों ने कोई यौन आरोप नहीं लगाया है। ये भी पढ़ें:-US: ट्रंप प्रशासन को सैन फ्रांसिस्को जज ने दिया झटका, कैलिफोर्निया विवि की फंडिंग तुरंत रोकने से अदालत ने रोका क्या कहते है दस्तावेज वहीं दस्तावेजदिखाते हैं कि एपस्टीन ने वर्षों तक कई बड़े नामों ट्रंप, क्लिंटन, समर्स और हॉफमैन के बारे में ईमेल लिखे, लेकिन इनमें किसी भी तरह के अपराध का संकेत नहीं मिलता। क्लिंटन ने स्वीकार किया कि वे एपस्टीन के निजी विमान में कुछ बार गए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें एपस्टीन की अपराधों की जानकारी नहीं थी। ट्रंप और क्लिंटन दोनों पर पीड़ितों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि दूसरी ओर समर्स और हॉफमैन ने पहले ही कबूल किया है कि एपस्टीन से संबंध रखना उनकी बड़ी गलती थी। हॉफमैन ने कहा था कि एमआईटी से जुड़े एक कार्यक्रम में एपस्टीन की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने उसकी इमेज को सुधारने में मदद कर दी, जिसका उन्हें अफसोस है। ये भी पढ़ें:-UNSC: गाजा को लेकर अमेरिका और रूस के बीच खींचतान क्यों अगले हफ्ते UN में निर्णायक टकराव; समझिए पूरा मामला जांच पूरी गंभीरता और ईमानदारी से की जाएगी- बॉन्डी वहींबॉन्डी ने कहा कि जे क्लेटन एक अनुभवी प्रॉसिक्यूटर हैं और जांच पूरी गंभीरता और ईमानदारीसे की जाएगी। क्लेटन वही ऑफिस संभालते हैं जिसने 2019 में एपस्टीन पर केस दर्ज किया था और 2021 में उसकी साथी गिसलेन मैक्सवेल को यौन ट्रैफिकिंग में दोषी ठहराया था। ट्रंप के रुख में बदलाव गौरतलब है कि ट्रंप पहले कहते रहे थे कि एपस्टीन की मौत और उससे जुड़े सरकारी रिकॉर्ड फिर से खोले जाने चाहिए। लेकिन हाल के महीनों में उन्होंने मामला डेमोक्रेट्स पर थोपते हुए इसे होक्सकहा है। यह बदलाव तब आया जब कुछ ईमेल सामने आए जिनमें एपस्टीन ने लिखा था कि ट्रंप लड़कियों के बारे में जानते थेया उनके घर आए थे, हालांकि इन ईमेल में किसी भी घटना की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स “चुनिंदा ईमेल लीक” करके ट्रंप पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:49 IST
Trump-Epstein Row: अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ट्रंप से सहमत, राष्ट्रपति और एपस्टीन के कनेक्शन की जांच के दिए आदेश #World #International #DonaldTrump #AttorneyGeneralPamBondi #EpsteinCase #InvestigationOrdered #SubahSamachar
