यूएन महासभा में आज ट्रंप देंगे भाषण: दूसरे कार्यकाल की गिनाएंगे उपलब्धियां, शहबाज शरीफ से भी करेंगे मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानीमंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में एक महत्वपूर्ण भाषण देने जा रहे हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप इस भाषण में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले आठ महीनों में हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धियोंको वैश्विक मंचपर रखेंगे। दावा किया जा रहा है किट्रंप अपने संबोधन में अपनी सबसे बड़े उपलब्धियों में सात युद्धों और संघर्षों को खत्म करने का दावा कर सकते हैं। इसके साथ ही वे इस दौरानपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार सुबह राष्ट्रपति ट्रंप एक बड़ा भाषण देंगे जिसमें वे अमेरिका की वैश्विक ताकत के नवीनीकरण और अपने ऐतिहासिक कार्यों को प्रस्तुत करेंगे। लेविट नेकहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने भाषण में यह भी बताएंगे कि कैसे वैश्विक संस्थाओं ने विश्व व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया हैऔर इसके समाधान के लिए वे अपनी स्पष्ट और रचनात्मक सोचसाझा करेंगे। ये भी पढ़ें:-UNGA: संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत ने रखा आपदा प्रबंधन प्रणाली का मुद्दा, वैश्विक दक्षिण के सहयोग पर जोर दुनियाभर के नेताओं से करेंगे खास मुलाकात इसके साथही ट्रंप इस दौरानसंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूक्रेनअर्जेंटीना व यूरोपीय संघ के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इसके अलावा एक बहुपक्षीय बैठक भी तय है जिसमें कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र, यूएई और जॉर्डन शामिल होंगे। बता दें कि यह राष्ट्रपति ट्रंप का यूएनजीएमें पांचवां भाषण होगा, लेकिन उनके दूसरे कार्यकाल में पहला। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 के बीच अपने पहले कार्यकाल में महासभा को संबोधित किया था। ये भी पढ़ें:-Rubio-Jaishankar Meet: जयशंकर-रुबियो ने वर्तमान चिंता पर की बात, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी करेंगे मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी न्यूयॉर्क में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान जेलेंस्की रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की मांग अमेरिका से कर सकते हैं।संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर 2025 को शुरू हुआ था। गौरतलब है कि यूएनजीए193 सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा का मंच देता है, जहां हर देश को एक बराबर वोट का अधिकार होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूएन महासभा में आज ट्रंप देंगे भाषण: दूसरे कार्यकाल की गिनाएंगे उपलब्धियां, शहबाज शरीफ से भी करेंगे मुलाकात #World #International #DonaldTrump #UnGeneralAssembly #CarolineLevitt #MeetingWithShahbazSharif #TrumpSpeech #DonaldTrumpNews #SubahSamachar