US-China Ties: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात अमेरिका-चीन रिश्तों की नई शुरुआत? हेगसेथ बोले- रिश्ते पहले से बेहतर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ के चलते जहां एक ओर अमेरिका और चीन के रिश्ते में तनाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर दक्षिण कोरिया की राजधानी में ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात कुछ अलग संदेश देते हुए दिख रहे हैं। इस मुलाकाते को लेकरराष्ट्रपति ट्रंप का भी मानना है कि दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई उनकी 'G2 बैठक'बेहद सफल रही और यह दोनों देशों के लिए स्थायी शांति और सफलताकी दिशा में कदम है। हेगसेथ ने ट्रंप का किया समर्थन अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने ट्रंप के इस बयान का समर्थन किया। साथ ही अमेरिका और चीन के रिश्ते को लेकर सकारात्मकता जताई। उन्होंने ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात कासमर्थन करते हुए कहा कि अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते पहले से कहीं बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मलेशिया में चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जुन से मुलाकात की और बाद में फोन पर भी बातचीत की। ये भी पढ़ें:-Britain Train Stabbing: ब्रिटेन की एक ट्रेन में चाकूबाजी से मचा हड़कंप, कई लोग घायल; दो संदिग्ध गिरफ्तार 'शांति की दिशा में आगेबढ़ने पर सहमति' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट मेंहेगसेथ ने कहा कि दोनों देशों ने शांति, स्थिरता और अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधा संपर्क और संवाद बढ़ाने के लिए जल्द ही नई व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि किसी भी तनाव की स्थिति में गलतफहमी न हो। इस दौरान अमेरिका के रक्षा मंत्री हेगसेथ ने इस बात पर भी जोर दिया किराष्ट्रपति ट्रंप की ऐतिहासिक G2 बैठक ने शांति और सफलता का रास्ता तय किया है। हम शक्ति के माध्यम से शांति और आपसी सम्मान के सिद्धांत पर काम करेंगे। भगवान चीन और अमेरिका दोनों को आशीर्वाद दें। ये भी पढ़ें:-डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप की हुंकार: फिलिबस्टर को शटडाउन बड़ा बताया, रिपब्लिकन खेमे से कहा- पछतावा होगा जब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US-China Ties: ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात अमेरिका-चीन रिश्तों की नई शुरुआत? हेगसेथ बोले- रिश्ते पहले से बेहतर #World #International #Us-chinaRelations #DonaldTrump #XiJinping #PeteHegseth #Trump-xiMeeting #China-usNews #SubahSamachar