Jammu News: नाना पाटेकर ने पाकिस्तान की गोलीबारी के 117 पीड़ित परिवारों को दिए 42 लाख
राजोरी में ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ितों के सम्मान में कार्यक्रम, पीड़ित परिवारों से मिलकर भावुक हुए अभिनेता संवाद न्यूज एजेंसीराजोरी। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर सोमवार को राजोरी पहुंचे और ऑपरेशन सिंदूर में सीमा पार से गोलीबारी में प्रभावित 117 परिवारों को 42 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की। पीड़ित परिवारों से मिलकर पद्मश्री से सम्मानित पाटेकर भावुक हो गए।अभिनेता के एनजीओ निर्मला गजानन फाउंडेशन और व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने रैना ऑडिटोरियम में ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ितों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नाना पाटेकर 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की गोलीबारी में जान गंवाने वालों के परिवारों से मिले। इनके घर भी गोलाबारी में बर्बाद हो गए थे। उन्होंने प्रत्येक पीड़ित से मुलाकात कर सांत्वना दी। एक 11 वर्षीय लड़की की शिक्षा का खर्च वहन करने का वादा किया। इस बच्ची ने पुंछ में गोलाबारी में अपने पिता अमरीक सिंह को खो दिया था।पाटेकर ने कहा कि यह उन परिवारों के लिए एक छोटा सा योगदान है जो सिर्फ इसलिए दुख झेल रहे हैं क्योंकि वे सीमा पर रह रहे हैं। हम उन्हें यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं। पाटेकर ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। पाटेकर ने बताया कि उनके एनजीओ ने शिक्षा के स्तर सुधारने के लिए जम्मू-कश्मीर के 48 आर्मी गुडविल स्कूलों को गोद लिया है। इस पहल से हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य का सहारा मिलेगा।उन्होंने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव का मुद्दा उठाने का भी वादा किया। यह समारोह राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक रहा जिसमें सेना, नागरिक प्रशासन और सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयासों से पीड़ितों को समर्थन प्रदान किया गया। सेना के मेजर जनरल मुखर्जी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने एनजीओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हम आभारी हैं। कार्यक्रम में डीआईजी जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीआईजी बीएसएफ और डिप्टी कमिश्नर राजोरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को नष्ट किया था। इसके बाद सीमा पार से 28 लोगों की मौत हो गई थी।पीड़ित परिवारों की मदद हमारी जिम्मेदारी : पाटेकरराजोरी गैरीसन में पत्रकारों से बातचीत में फिल्म ''प्रहार'' में सेना के मेजर की भूमिका निभा चुके अभिनेता ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आएं और कम से कम एक पीड़ित परिवार को गोद लें। हमें हमेशा सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए जो अपना भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने फिल्म उद्योग की ओर से अभिनेता अमिताभ बच्चन और जॉनी लीवर को भी परोपकारी व्यक्तित्व के रूप में याद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:55 IST
Jammu News: नाना पाटेकर ने पाकिस्तान की गोलीबारी के 117 पीड़ित परिवारों को दिए 42 लाख #DonationToVictims #SubahSamachar