Faridabad News: 'जोड़ों के दर्द को न करें नजरअंदाज'

फरीदाबाद। निजी अस्पताल की ओर से आयोजित सेमिनार में जोड़ो के दर्द होने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कई डॉक्टरों ने लोगों को जागरूक किया। आर्थोपेडिक एवं स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के सर्जन डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अक्सर लोग हड्डियों में हल्के दर्द, सूजन या रात के समय असहनीय दर्द को सामान्य थकान या पुरानी चोट का असर समझकर अनदेखा कर देते हैं। यही मामूली लगने वाले लक्षण कई बार हड्डियों के कैंसर की शुरुआती चेतावनी साबित होते हैं। उन्होंने सलाह दी कि यदि किसी व्यक्ति को हड्डियों में लगातार दर्द या सूजन महसूस हो रही है तो उसे तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। शुरुआती जांच ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: 'जोड़ों के दर्द को न करें नजरअंदाज' #Don'tIgnoreJointPain #SubahSamachar