Kannauj News: उमंग-उल्लास के साथ गुजरा नए साल का पहला दिन
फोटो:01 - नए साल के शुरुआत में बाबा गौरीशंकर मंदिर में पूजा-अर्चना करते भक्त। संवाद फोटो:02 - बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालु। संवादकन्नौज। साल 2023 का युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शनिवार की देर रात से ही शुरू हुआ जश्न का सिलसिला रविवार को पूरे दिन चलता रहा। साप्ताहिक अवकाश वाले दिन लोगों ने अपने-अपने अंदाज में उमंग व उल्लास के साथ मस्ती की। रविवार को मोबाइल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम व ट्वीटर पर हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं लोग देते दिके। आवासों पर भी जाकर लोगों ने आशीर्वाद लिया। रेस्टोरेंट में तरह-तरह के नमकीन व मीठे पकवानों का स्वाद चखा गया। शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर व खाटू श्याम मंदिर, मां अन्नपूर्णा मंदिर तिर्वा व बाबा दौलेश्वर मंदिर आदि धार्मिक स्थलों में भीड़भाड़ देखने को मिली। लाख बहोसी पक्षी विहार में भी लोग मौसम का आनंद लेने पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Kannauj News: उमंग-उल्लास के साथ गुजरा नए साल का पहला दिन #Kannauj #KannaujNews #News #YearEnder #SubahSamachar