Kullu News: हांफ गई डोर टू डोर सेवा, हर दिन नहीं उठता कूड़ा

अभियान-01स्वच्छता के हालकुल्लू शहर के कई इलाकों में महीनों से नहीं उठ रहा डोर-टू-डोर से कचरासड़क से दूर के इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा सुविधा का लाभसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। नगर परिषद क्षेत्र के 11 वार्डों में वर्षों से कचरा उठाने के लिए डोर-टू-डोर सेवा शुरू की है, लेकिन वर्तमान में यह सेवा हांफने लगी है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़कों के साथ लगते इलाकों में कुछ कर्मचारी डोर-टू-डोर कचरा उठा रहे हैं लेकिन मुख्य सड़क से बाहर बसे क्षेत्र में यह योजना हांफ गई है और लोगों को सुविधा का फायदा नहीं मिल रहा है। जबकि नगर परिषद ने शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए रेट बढ़ाने का निर्णय तो ले लिया लेकिन सेवा के नाम पर यह योजना खरी नहीं उतर पा रही है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद ने ठेकेदार को यह कार्य दिया है लेकिन ठेकेदार लोगों के घरों से कचरा उठाने के लिए ठीक से कार्य नहीं कर पा रहा है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-7, 10, 11 सहित अन्य वार्डों के कई इलाके हैं, जहां कूडा लेने के लिए सफाई कर्मचारी घर-घर नहीं पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की सफाई का जिम्मा जिस ठेकेदार को दिया गया है वह भी अपनी सुविधानुसार ही कार्य कर रहा है। नतीजा यह है कि लोग घरों से निकलने वाले कचरे को गली-चौहारों पर फेंक रहे हैं इससे शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। बाक्स,नगर परिषद को डोर-टू-डोर कूडा उठाने की योजना को चलाने के लिए गंभीरता से कदम उठाने चाहिए ताकि घरों से निकलने वाला कचरा सड़कों और गलियों में न फैले और वातावरण पूरी तरह से साफ-सुथरा हो। अकसर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड में कई जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं जो डोर-टू-डोर कचरा सही तरीके से न उठाने का नतीजा है। इसलिए नप को गंभीर होने की जरूरत है।---बेली राम, वरिष्ठ नागरिकबाक्स शहर में डोर टू डोर योजना पूरी तरह से चरमरा गई हे। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने को नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोग खुले में कूडा-कचरा फेंक रहे हैं। कुल्लू शहर में सफाई योजना से लोग परेशान है और चौक चौराहों में ढेर होने से राहगीरों के साथ स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। -एडवोकेट विशाल ठाकुर, ढालपुरबाक्सनगर परिषद ने डोर-टू-डोर कचरा उठाने का कार्य ठेकेदार को दिया है और जहां जहां से हमें शिकायत मिल रही है वहां-वहां ठेकेदार को आदेश देकर सेवा दुरुस्त करने के आदेश दिए जा रहे हैं। यदि शहर में अन्य स्थानों में भी ऐसा मामला है तो लोग नगर परिषद के पार्षद और अधिकारियों को शिकायत कर सकते हैं ताकि सेवा में सुधार हो सके। चंदन प्रेमी, उपाध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हांफ गई डोर टू डोर सेवा, हर दिन नहीं उठता कूड़ा #DoorToDoorServiceIsExhausted #GarbageIsNotCollectedEveryDay #AdditionalDoctorsWillBePostedInThePond. #SubahSamachar