Sitapur News: चक्रतीर्थ के पास नैमिषारण्य में बनेगी डॉरमेट्री

सीतापुर। तीर्थ विकास परिषद का गठन होने के बाद नैमिषारण्य में विकास की रफ्तार तेज हो चली है। देश विदेश से तीर्थाटन पर नैमिषारण्य आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को भव्य शयनगृह (डॉरमेट्री) का निर्माण कराया जाएगा। उक्त कार्य के लिए दस करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। चक्रतीर्थ के पीछे की ओर यह निर्माण होगा।नैमिषारण्य न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश और विदेश में भी पौराणिक-धार्मिक महत्व के कारण जाना जाता है। 84 हजार ऋषियों की इस तपस्थली पर तीर्थाटन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गोमती नदी के किनारे भी नैमिषारण्य में धार्मिक महत्व के कई स्थान हैं। इस सबको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य का वृहद विकास कराने का निर्णय लिया था। पर्यटन मानचित्र पर इसे चमकाने के लिए नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन भी किया गया है।इसी क्रम में यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शयनगृह(डॉरमेट्री) का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चक्रतीर्थ के निकट ही भूमि आवंटित कर दी गई है। राजस्व ग्राम नैमिषारण्य के अंतर्गत आने वाली भूमि को पर्यटन विभाग के नाम कर दिया गया है।यहां डॉरमेट्री का निर्माण 9 करोड़ 99 लाख 58 हजार रुपये के बजट से कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड लखनऊ को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है।नैमिषारण्य में डॉरमेट्री के निर्माण का प्रस्ताव शासन ने मंजूर कर लिया है। शासन के निर्देश पर निर्माण कार्य के लिए एक एकड़ भूमि की व्यवस्था भी कर दी गई है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।अनुज सिंह,डीएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Plan



Sitapur News: चक्रतीर्थ के पास नैमिषारण्य में बनेगी डॉरमेट्री #Plan #SubahSamachar