5G Hackathon: दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया 5G हैकाथॉन, विजेता को मिलेंगे पांच लाख रुपये

दूरसंचार विभाग (DoT) ने सोमवार को 5G इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की। यह छह महीने की एक खास पहल है, जिसका उद्देश्य 5G आधारित अत्याधुनिक समाधान विकसित करना है, जो समाज और उद्योग की महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान कर सकें। यह प्रतियोगिता छात्रों, स्टार्टअप्स और पेशेवरों के लिए खुली है। इसमें भाग लेने वालों को मेंटरशिप, फंडिंग और 100 से अधिक 5G उपयोग केस लैब्स तक पहुंच प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने विचारों को वास्तविक और स्केलेबल तकनीक में बदल सकें। इस पहल का मुख्य उद्देश्य 5G की महत्वपूर्ण तकनीकों में इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिसमें निम्नलिखित कैटेगरी शामिल हैं AI-आधारित नेटवर्क मेंटेनेंस IoT समाधान 5G ब्रॉडकास्टिंग स्मार्ट हेल्थ और कृषि औद्योगिक स्वचालन नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN), D2M और V2X संचार क्वांटम कम्युनिकेशन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




5G Hackathon: दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया 5G हैकाथॉन, विजेता को मिलेंगे पांच लाख रुपये #TechDiary #National #DepartmentOfTelecommunications #5gHackathon #5gHackathon2025 #5gInIndia #SubahSamachar