UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, एक यात्री की जिंदा जलकर माैत; 52 लोग थे सवार

फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस में आग लग गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। एक यात्री की माैत हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह पांच बजे लखनऊ से राजस्थान नागौर की ओर डबल डेकर स्लीपर बस जा रही थी। तभी थाना मटसेना क्षेत्र में उसमें अचानक से आग लग गई। बस में 52 यात्री सवार थे। अधिकतर यात्री सो हे थे। लपटें देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में चालक ने बस को रोका। माैके पर पुलिस पहुंच गई। एक यात्री की बस में जिंदा जलने से माैत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक यात्री की जलने से माैत हुई है। यात्री सो रहा था। आग लगने पर बाहर नहीं निकल सका। मृतक की पहचान नागाैर, राजस्थान के रहने वाले 34 वर्षीय पवन शर्मा के रूप में हुई। उनके परिजन भी साथ हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस और यूपीडा टीम ने सवारियों को दूसरी बसों से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, एक यात्री की जिंदा जलकर माैत; 52 लोग थे सवार #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #SubahSamachar